आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का प्रमोशन बहुत जोरों से किया जा रहा है। इसी बीच स्पॉटिफाई इवेंट में रणबीर और बॉबी देओल दोनों एक साथ नजर आए। दोनों ने स्टेज पर खूब मस्ती की। वहां मौजूद लोगों ने रणबीर से फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के फेमस गाने ‘बदतमीज दिल’ पर डांस करने की फरमाइश की। इसपर रणबीर ने कहा कि अब वो 40 साल के हो चुके हैं। उनसे ये सब स्टेप नहीं होते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि अब आगे से वो कहीं जाएं तो ये गाना न चलाया जाए। इसके बाद रणबीर और बॉबी ने ‘बदतमीज दिल’ गाने पर डांस किया। वहीं बॉबी देओल की फिल्म ‘गुप्त’ के फेमस गाने ‘दुनिया हसीनों का मेला’ पर भी दोनों ने जबरदस्त डांस किया। फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही हैदराबाद के 17 शोज हाउसफुल
ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस में फिल्म एनिमल को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। हैदराबाद में टेस्टिंग के लिए शुक्रवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी, जिसमें फिल्म के 17 शोज बुक हो चुके हैं, वो भी सिर्फ हिंदी भाषा के। कोईमोई वेबसाइड की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद शहर के 46% शोज बुक करवाए जा चुके हैं।
‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी दिन विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों में जबरदस्त क्लैश होने वाला है।