आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनिमल के कुछ डायलॉग्स पर काफी विवाद हुए। फिल्म को महिला विरोधी भी बताया गया है। हालांकि जब हमने फिल्म के डायलॉग राइटर सौरभ गुप्ता से बात की तो उनकी राय कुछ और ही थी। सौरभ ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए।

फिल्म एनिमल के एक सीन में रणबीर कपूर का किरदार यानी रणविजय सिंह खुद को चांटा मारता है। यह सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। रणबीर कपूर ने इस सीन को खुद से इम्प्रोवाइज किया था। जब उन्होंने खुद को थप्पड़ मारा तो सेट पर सभी लोग सन्न रह गए। फिल्म के डायलॉग राइटर सौरभ गुप्ता ने इस बात से पर्दा उठाया है।

एनिमल के डायलॉग्स पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। कहीं इसकी तारीफ हुई तो कहीं इसकी आलोचना की गई। इन डायलॉग्स को लिखने वाले सौरभ गुप्ता ने कहा कि जैसे फिल्म के कैरेक्टर थे, उन्होंने उसी हिसाब से फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं। उनकी सोच ऐसी नहीं थी कि जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।

सौरभ ने संदीप रेड्डी वांगा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि संदीप एक तेलुगु भाषी हैं, इसके बावजूद उनकी हिंदी बेहतरीन है। फिल्म के अधिकतर डायलॉग्स भी उन्होंने ही लिखे हैं। फिल्म के कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग, जैसे सैनिटरी पैड वाले डायलॉग के पीछे भी संदीप रेड्डी वांगा का ही दिमाग था।

राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी क्षेत्र से संबंध रखने वाले सौरभ ने पंजाबी में डायलॉग्स लिखे। यह देखकर प्रेम चोपड़ा से लेकर सुरेश ओबेरॉय जैसे दिग्गज एक्टर्स भी अचरज में थे। सौरभ ने बताया कि अनिल कपूर के साथ डायलॉग्स का रिहर्सल करना चुनौतीपूर्ण था। अनिल कपूर कुछ-कुछ लाइन्स खुद से डेवलप कर लेते थे। उन्हें इतना तजुर्बा है कि राइटर्स भी उनके सामने कुछ भी कहने से हिचकिचाते हैं।

सौरभ गुप्ता ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिवली बताया कि कैसे उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म के लिए डायलॉग्स लिखे। रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ काम करना कैसा रहा। संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनकी जुगलबंदी कैसी रही।

पंजाब वाला सीन लिखने का टास्क मिला था, खुश होकर संदीप रेड्डी ने सौरभ को फिल्म के लिए चुना

सौरभ गुप्ता फिल्म एनिमल के साथ कैसे जुड़े। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘2021 की बात है। एक दिन मेरा फोन बजा। सामने वाले इंसान ने कहा कि हैलो, मैं संदीप रेड्डी वांगा बोल रहा हूं। उन्होंने मुझे एक सीन लिखने को बोला।

सीन यह था कि रणबीर कपूर अपने कजिन्स को मनाने पंजाब जाते हैं। संदीप ने मुझे वो पूरा सीक्वेंस लिखने को कहा। मैंने वो सीन लिखकर उन्हें दिया। संदीप ने इसे काफी पसंद किया। उन्होंने मुझसे तुरंत कहा कि आप मेरी फिल्म एनिमल के डायलॉग्स लिखेंगे। इस तरह मैं इस फिल्म से जुड़ गया।’