रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी

मेकर्स ने दी है। उन्होंने लिखा, लीजेंड 22 जुलाई को आएगा। शमशेरा को

सेलिब्रेट करिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु

में रिलीज होगी। शमशेरा में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर नजर

आएंगे।