सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही पौराणिक फिल्म रामायण में नया बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल मंदोदरी का रोल निभाती नजर आएंगी। काजल ने हाल ही में इस किरदार के लिए लुक टेस्ट भी पास कर लिया है और उनकी मौजूदगी से फिल्म में चार चांद लगने की उम्मीद है।
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म में काजल अग्रवाल रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार में होंगी। काजल ने साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है और बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एक बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म में काम किया है, जिससे उनका अनुभव और लोकप्रियता दोनों बढ़ी है।
रामायण की शूटिंग फिलहाल जारी है और काजल अग्रवाल ने भी ‘रावण’ के किरदार में नजर आने वाले यश के साथ शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है क्योंकि इसमें कई बड़े सितारे और दमदार कहानी देखने को मिलेगी।
काजल अग्रवाल की एंट्री से रामायण की टीम को खास मजबूती मिली है। उनकी खूबसूरती और अभिनय क्षमता मंदोदरी के किरदार को जीवंत बनाने में मदद करेगी। फैंस भी इस अनोखे पौराणिक सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के बनने की खबर से बॉलीवुड और साउथ के प्रशंसक दोनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह रामायण की कहानी को नए अंदाज में प्रस्तुत करने का एक बड़ा मौका होगा।
#काजल_अग्रवाल #मंदोदरी #रामायण #रणबीर_कपूर #नितेश_तिवारी #पौराणिक_फिल्म #बॉलीवुड #साउथ_सिनेमा