रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इनकी शादी को लेकर रोज कुछ न कुछ अपडेट्स सामने आते रहते हैं। अब कहा जा रहा है कि रणबीर ने अपनी शादी की जूता चुराई की रस्म के लिए एक खास अमाउंट तय कर के रखा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने आलिया की गर्ल्स गैंग के लिए 1 लाख रुपए पहले से ही अलग करके रखे हुए हैं। रणबीर और आलिया की शादी के लिए स्ट्रिक्ट बजट रखा गया है। इस बारे में बात करते हुए कपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “ज्यादातर आलिया की गर्ल गैंग रणबीर के जूते चुराने के पैसे चार्ज करेंगी।

इसके लिए एक लाख का बजट अलग रखा गया है।” सूत्र ने आगे बताया, “मेरी जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी में कोई संगीत भी नहीं हो रहा है। वे मेहंदी के फंक्शन में डांस कर सकते हैं, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए ऐसा कोई डेडिकेटेड प्रोग्राम नहीं है।”