आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बेटी राहा के जन्म के समय रणबीर कपूर फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी थे। फिल्म में उनका रोल बहुत ही इंटेस है, इस कारण घर जाने से पहले वो खुद को रील लाइफ से रियल लाइफ में स्विच कर लेते थे। अगर वो घर जाकर भी फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से एक्ट करते तो आलिया उन्हें मारतीं। ये सारी बातें रणबीर ने बीते गुरुवार फिल्म एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कही हैं।
एनिमल की शूटिंग के वक्त बेटी राहा का जन्म हुआ था
रणबीर ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा- रील से रियल में स्विचिंग ऑन और स्विचिंग ऑफ का हिस्सा बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब मैं फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहा था, तब मैं पापा बन गया था। इसी वक्त राहा पैदा हुई थी।
मैं सेट पर जाता था, फिल्म की शूटिंग से जुड़े काम करता था, फिर घर जाकर अपनी बेटी को निहारता था।
100 दिन में फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी हुई
उन्होंने आगे कहा- जब आप इन्सपायर्ड होते हैं, तो आपका काम आसानी से हो जाता है। हमने इस फिल्म की शूटिंग 100 दिनों में पूरी कर ली थी।
घर पर रील कैरेक्टर जैसा बिहेव करता तो बीवी मारतीं- रणबीर
रणबीर ने बताया- मैं किसी चीज से ज्यादा लगाव नहीं करता। मैं कभी भी घर पर रील वाले किरदार में नहीं जाता। ये मेरे घरवालों के लिए ठीक नहीं है। अगर मैं घर जाकर फिल्म के रोल जैसी हरकत करुंगा तो मेरी बीवी मुझे मारेगी।
रणबीर का अब तक सबसे कॉम्प्लेक्स रोल एनिमल में है
एनिमल में अपने रोल के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा- इस रोल के लिए मैं डार्क शब्द का इस्तेमाल नहीं करुंगा। अब तक का ये मेरा सबसे कॉम्प्लेक्स रोल है। लोग आमतौर पर मुझे अलग तरह से देखते हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने (डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा) मुझमें क्या देखा कि उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर किया।
1 दिसंबर को सैम बहादुर से होगा एनिमल का क्लैश
23 नवंबर को फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर जैसे किरदार एक साथ देखने को मिलेंगे।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस दिन मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे।