आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरप्राइज पैकेज की तरह हैं बॉबी देओल
ट्रेलर में बॉबी देओल को कम स्क्रीन स्पेस मिला है और इसकी वजह साफ है मेकर्स उन्हें फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह यूज करना चाहते हैं। बॉबी और रणबीर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले संदीप शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह’ बना चुके है।
फिल्म को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट
एनिमल को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। इस बात की जानकारी देते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि यह फिल्म 3 घंटे 21 मिनट लंबी है।
फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ से होगा।