सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को लेकर चर्चा में हैं। लारा ने एक इंटरव्यू में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में कैकेयी का रोल निभाने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।
इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- मैं भी आपकी तरह ही ये बहुत सुन रही हूं। मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रही हूं। रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? अगर मुझे ऑफर मिलता तो ऐसे बहुत से किरदार हैं जिन्हें मैं निभाना पसंद करती। उन्होंने हंसते हुए कहा- शूर्पणखा, मंदोदरी, मैं उन सभी को निभा रही हूं।
लारा को नो एंट्री में दो रोल ऑफर हुए थे
‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ में उन्हें दो रोल्स ऑफर किए गए थे, एक जिसे बिपाशा ने किया और एक जो लारा ने निभाया। लारा ने कहा- मैंने शक्की पंजाबी पत्नी के रोल चुना, क्योंकि जो मैं हूं वो रोल उससे एकदम अलग था। इस किरदार को करने के बाद मुझे कई फेमस डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। इस किरदार ने एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे निखारा है।
लारा ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें पहली बार कॉमिक जॉनर की फिल्मों में कदम रखने का मौका दिया। इस फिल्म की वजह से उन्हें ये एहसास हो पाया कि वो इसमें कितनी बेहतर हैं। इस फिल्म ने मेरी पुरानी इमेज को बदलने में मेरी मदद की, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मुझे केवल ग्लैमरस किरदारों के लिए लोग पहचानें।
लारा दत्ता की सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ का डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है। इसमें लारा दत्ता, जिमी शेरगिल, प्रसन्ना, आशुतोष राणा और आशीष विद्यार्थी जैसे बड़े एक्टर्स नजर आए हैं। इसके अलावा लारा दत्ता ‘वेलकम टु द जंगल’, और ‘रामायण’ जैसी फिल्में कर रही हैं।