सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इन दिनों वे नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रणबीर के कोरियन ट्रेनर नैम ने शेयर किया है। इसमें रणबीर के अलावा उनकी बेटी राहा और वाइफ आलिया भी नजर आ रही हैं।

ट्रेनर नैम के साथ जॉगिंग करते रणबीर।

वीडियो के इस हिस्से में एक्टर की बेटी राहा, नैनी के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

वीडियो में रणबीर, वाइफ आलिया के साथ हाइक करते भी दिखे।

जॉगिंग और स्विमिंग के साथ हाइक करते भी दिखे रणबीर

नैम ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रणबीर हार्डकोर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर कार्टव्हील्स, वेट लिफ्टिंग, जॉगिंग, कोर एक्सरसाइज और स्विमिंग के अलावा हाइक करते भी दिख रहे हैं।

इसे शेयर करते हुए नैम ने लिखा, ‘डीकम्प्रेशन वीक के लिए हम कंट्रीसाइड गए थे। वर्क इन प्रोग्रेस विद रणबीर।’

नैम ने वीडियो शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा।

फैंस बोले- राम जी का किरदार सही हाथों में

इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बीस्ट मोड’। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘राम जी का किरदार अच्छे हाथों में है। रामायण के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ फैंस ने इस वीडियाे में राहा और आलिया को भी स्पॉट कर लिया है।

इससे पहले भी नैम ने रणबीर की एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर हेडस्टैंड करते नजर आए थे। नैम ने बताया था कि यह एक्टर का पहला हेडस्टैंड है। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण के रोल में ‘केजीएफ’ फेम सुपरस्टार यश नजर आएंगे।

इससे पहले नैम ने हेडस्टैंड करते रणबीर का यह फोटो शेयर किया था।

रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ फिल्म की तैयारी शुरू की:एक्टर की इंटेंस ट्रेनिंग की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर वायरल हुईंरणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में रणबीर के जिम ट्रेनर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें रणबीर हेडस्टैंड करते दिख रहे हैं।