सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में सुभाष घई और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के झगड़े का किस्सा शेयर किया है। फिल्म कंपेनियन से बातचीत में उन्होंने बताया है कि फिल्म युवराज की शूटिंग के दौरान दोनों की जमकर बहस हुई थी। बहस के बाद एआर रहमान ने अपना गाना सुभाष घई की जगह दूसरे फिल्ममेकर को दिया था, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर मिला था।

सुभाष घई की युवराज के म्यूजिक डायरेक्टर थे एआर रहमान

राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि एआर रहमान को साल 2008 की फिल्म युवराज में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर रखा गया था। डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें एक गाने का म्यूजिक तैयार करने को कहा था, लेकिन व्यस्त होने पर वो समय पर गाना नहीं दे पाए। जब गाना बनने में देरी हुई तो सुभाष घई ने एआर रहमान को कॉल कर खूब सुनाया। जवाब में एआर रहमान ने कहा था, मैं लंदन मैं हूं। चेन्नई के लिए निकल रहा हूं, वापस आकर आपसे सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में मिलूंगा।

तय तारीख पर जब सुभाष घई सुखविंदर सिंह के स्टूडियो में पहुंचे, तो देखा कि वो म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। जब सुभाष घई ने म्यूजिक के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि एआर रहमान ने उन्हें एक गाने के लिए म्यूजिक तैयार करने को कहा है। ये सुनकर सुभाष घई भड़क गए। उन्हें लगा कि दबाव बनाने पर एआर रहमान ने खुद काम न करके सुखविंदर से काम करवाना शुरू कर दिया है। उन्हें लगा कि सुखविंदर ने गलती से उन्हें बता दिया।

कुछ समय बाद जैसे ही एआर रहमान स्टूडियो पहुंचे, उन्होंने सुभाष घई के सामने ही सुखविंदर से पूछ लिया कि गाना तैयार हुआ या नहीं। एआर रहमान ने सुखविंदर का बनाया हुआ गाना सुना और सुभाष घई से पूछा कि आपको ये गाना कैसा लगा।

ये सुनते ही सुभाष घई और भड़क गए। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, मैं तुम्हें अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनाकर करोड़ों दे रहा हूं और तुम सुखविंदर से ट्यून बनवा रहे है। मेरे सामने ये कहने कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अगर मैं सुखविंदर से ट्यून बनवाना चाहता, तो मैं तुम्हें पैसे क्यों देता। मैं उसे ही साइन कर लेता। तुम होते कौन हो मुझसे पैसे लेकर सुखविंदर से गाना बनवाने वाले।

सुभाष घई की बात सुनकर एआर रहमान ने उनसे कहा था, सर आप मुझे मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं, मेरे म्यूजिक के लिए नहीं। अगर मैं इस गाने को एंडोर्स कर रहा हूं, तो ये मेरा गाना है। आप यहां आ गए, तो आपको पता चल गया, लेकिन आपको क्या पता कि मैंने ताल का म्यूजिक किससे बनवाया। हो सकता है वो म्यूजिक मेरे ड्राइवर ने तैयार किया है या किसी और ने।

युवराज से पहले एआर रहमान और सुभाष घई फिल्म ताल और किसना में साथ काम कर चुके हैं।

उसी गाने के लिए एआर रहमान ने जीता ऑस्कर

एआर रहमान और सुभाष घई की बहस हुई और वो गाना फिल्म में नहीं रखा गया। कुछ सालों बाद वही गाना एआर रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में इस्तेमाल किया, जिसका टाइटल जय हो था। इस गाने के लिए एआर रहमान को ऑस्कर मिला था। कुछ समय पहले सुभाष घई ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जय हो गाना फिल्म युवराज के लिए बना था, लेकिन वो फिल्म की थीम के हिसाब का नहीं था, तो उन्होंने उसे फिल्म से हटा दिया था।

बताते चलें कि साल 2008 की फिल्म युवराज भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन इसके गाने काफी पसंद किए गए थे। फिल्म का गाना तू ही तो मेरी दोस्त है चार्टबस्टर रहा था।