साउथ सिनेमा फिल्म RRR ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है और इसे लेकर देश भर में खुशी की लहर है। फिल्म के मेगा स्टार राम चरण ने इस खास मौके पर ‘वरायटी’ के सीनियर जर्नलिस्ट मार्क मालकिन से बातचीत की और बताया कि फिल्म के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर बातें करते हुए आज भी उनके घुटने थिरकने लगते हैं।

पूछा गया कि क्या वह मार्वल सुपरहीरो बनना चाहते हैं?

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में स्पेशल जगह बना चुकी RRR के स्टार राम चरण की तुलना एक मार्वल एक्टर से की गई। मार्क से पूछा भी गया कि क्या वह एक मार्वल स्टार, एक सुपर हीरो बनना चाहते हैं? इसपर राम चरण ने कहा- बिल्कुल, क्यों नहीं! राम चरण ने बताया कि कैप्टन अमेरिका उनके फेवरेट स्टार हैं और हमारे भारत में भी अद्भुत सुपरहीरो हैं।

‘नाटू नाटू’ पर बातें करते हुए राम चरण ने कही ये बात

राम चरण ने फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ पर बातें करते हुए कहा, ‘इस बारे में बातें करते हुए मेरे घुटने आज भी थिरकने लगते हैं। यह एक खूबसूरत टॉर्चर है और देखो ये हमें कहां ले आया है। हम आज यहां खड़े हैं, इस रेड कार्पेट पर खड़े होकर आपसे बातें कर रहे हैं। धन्यवाद।’

अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो भूमिका में

बता दें कि फिल्म RRR को अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी 1920 के दशक की है, जिसमें ब्रिटिशकालीन भारत की झलकियां हैं। फिल्म में सीताराम राजू और कोमाराम भीम जैसे रियल लाइफ के दो भारतीय नायकों की कहानी है और इन्हीं भूमिका को एनटीआर और राम तरण ने निभाया है। इन नायकों अंग्रेजों और निजाम के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।