सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने जन्मदिन से पहले फैंस को तोहफा दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है।
राम चरण ने सोशल मीडिया पर घोषणा की
राम चरण ने एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में राम चरण और ‘पुष्पा’ के डायरेक्टर सुकुमार एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर गुलाल लगा हुआ है। उन्होंने कैप्शन लिखा-#RC17 एक बार फिर हम साथ काम करेंगे।
राम चरण की 17वीं फिल्म
चूंकि ये राम चरण के करियर की 17वीं फिल्म होने वाली है, इसलिए इस फिल्म को RC17 भी कहा जा रहा है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
दूसरी बार साथ काम करेंगे दोनों
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगस्थलम’ में राम चरण और सुकुमार ने साथ काम किया था। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। ‘रंगस्थलम’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था। ऐसे में फैंस ने अब इन दोनों के आने वाले इस प्रोजेक्ट से भी उम्मीदें लगानी शुरू कर दी हैं।
फैंस का एक्साइट्मेंट नजर आया
राम चरण के अनाउंसमेंट करते ही, फैंस ने बधाई देनी शुरू कर दी। जहां एक यूजर ने लिखा- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाएगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- राम चरण के लिए रिस्पेक्ट। कई लोगों ने एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां भी दी। बता दें, राम चरण का बर्थडे 27 मार्च को होता है।
साल 2016 में राम चरण ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला
7 मार्च, 1985 को चेन्नई में जन्मे रामचरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की थी। रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। 20 जून 2023 को राम चरण एक बेटी के पिता बने। राम चरण का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम ‘कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी’ है।