सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बुधवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने शादी कर ली है। यह वेडिंग सेरेमनी साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में होस्ट की गई। कपल की शादी में बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स शामिल हुए जिन्होंने सोशल मीडिया पर फंक्शन के कई फोटोज शेयर किए। वायरल हुए इन फोटोज में शादी के कुछ इवेंट की भी झलक मिल रही है।

जहां एक तस्वीर में जैकी विंटेज कार में बारात ले जाते नजर आए। वहीं कपल ने ओपन गार्डन में सात फेरे लिए। इवेंट में शिल्पा शेट्‌टी ने पति राज कुंद्रा के साथ परफॉर्म किया। दोनों के अलावा शाहिद कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ भी नजर आए।

ट्रेडिशन में नजर आए शाहिद

फंक्शन से शाहिद कपूर का भी एक फाेटो वायरल है। इसमें वो व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शाहिद यहां अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आए। वहीं इवेट में पहुंचीं एक्टर मोहित मारवाह की वाइफ अंतरा ने भी कुछ फोटोज शेयर किए। उन्होंने इस बीच वेडिंग का परफेक्ट सन सेट व्यू भी शेयर किया। काेरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने भी शादी के कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए।

पार्टी से शाहिद कपूर के दोस्तों के साथ यह फोटोज सामने आए।

गोल्डन साड़ी में दिखीं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे भी इस शादी में शामिल हुईं। वो यहां गोल्ड वर्क एम्बेलिश्ड साड़ी में नजर आईं। उनके साथ अर्पिता मेहता, जानवी धवन और अंतरा मोतीवाला मारवाह भी नजर आईं।

कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर की अनाउंसमेंट

बुधवार को शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किए थे। रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर लिखा- अब आप हमेशा के लिए मेरे हुए। इसके साथ उन्होंने शादी की डेट (21-02-2024) भी डाली है।

संगीत नाइट में शिल्पा और राज ने किया परफॉर्म

इससे पहले कपल की संगीत नाइट में भी कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इस मौके पर शिल्पा शेट्‌टी ने हस्बैंड राज कुंद्रा के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया था। संगीत नाइट में आयुष्मान खुराना, उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप, भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने भी साथ में एक फोटो शेयर की थी।