11 अगस्त को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ एक साथ रिलीज हो रही हैं। ये सिर्फ दो फिल्में ही नहीं हैं, बल्कि इंडस्ट्री के दो ए-लिस्टर्स आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच भी बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों ही बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं, जिनका हिट होना काफी जरूरी है। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर सालों से एक हिट फिल्म के इंतजार में हैं, वहीं अक्षय की भी बैक-टु-बैक तीन फिल्में फ्लॉप होने से उनका ट्रैक रिकॉर्ड खतरे में है।
अब तक फिल्मों को लेकर जो बज चल रहा है उसके अनुसार एडवांस बुकिंग में ‘लाल सिंह चड्ढा’ रही थी। हालांकि सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड होने से ‘रक्षा बंधन’ को फायदा मिलने का भी अनुमान है।