आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के वीडियो पर मेरठ पुलिस में शिकायत हुई है। 20 सेकेंड के रील में वह PM मोदी को योगा सिखाने की बात कह रही हैं। साथ ही इसमें वह कुछ एक्सरसाइज भी करके दिखा रही हैं।
शिकायत करने वाले का आरोप है कि राखी सावंत ने PM नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की है। इस मामले में मेरठ साइबर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी हैं। अब यह मामला मेरठ के खरखौदा थाने में चलेगा।
“मोदी जी आप मुझे अपनी योगा टीचर रख लो”
मेरठ में हरेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी गोविंदपुर शकरपुर महलवाला ने शिकायत की है। उन्होंने इसका पुलिस को एक वीडियो भी दिया है जिसमें शिकायत का जिक्र है। राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं, मोदी जी आप मुझे अपनी योगा टीचर रख लो। मैं आपको अच्छा योगा कराऊंगी। पेट कैसे अंदर करना है, कहते हुए कुछ एक्सरसाइज करते हुए वीडियो में दिख रही हैं।
साइबर जांच में सही मिला वीडियो
शिकायत करने वाले हरेंद्र का कहना है, “राखी सावंत ने वीडियो के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भद्दी टिप्पणी की गई। उनका अपमान किया गया है।” शिकायत के बाद मेरठ पुलिस ने जांच कराई। साथ ही संबंधित वीडियो भी साइबर टीम से चेक कराया है।
साइबर टीम की जांच में वीडियो सही पाया गया है। यह वीडियो बॉलीवुड बिस नामक फेसबुक अकाउंट के जरिए प्रसारित हो रहा है। 20 सेकेंड की इस रील में राखी सावंत पीएम मोदी पर टिप्पणी कर रही हैं। अब इस वीडियो की फोरेंसिक जांच की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मेरठ के युवक ने सौंपी शिकायत
दिल्ली AIIMS का डॉक्टर रेप-गर्भपात में गिरफ्तार;गाजियाबाद की युवती से की सगाई, 25 लाख और कार न मिलने पर की दरिंदगी
दिल्ली AIIMS से PhD कर रहे डॉक्टर अमित यादव को गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर अमित पर गाजियाबाद की एक युवती से सगाई करने, रेप के बाद गर्भपात कराने और फिर ब्लैकमेल करने का आरोप है।