सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :“राखी सावंत का प्यार फिर बना सुर्खियों में! निकाह की खुशियों के बीच ऐसा क्या हुआ कि डोडी खान ने किया बड़ा धोखा? देखिए पूरी खबर सिर्फ ITDC News पर!”
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पाकिस्तान के डोडी खान से उनके निकाह की खबरें जोरों पर थीं, लेकिन अब मामला पूरी तरह पलट चुका है! रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोडी खान ने अचानक निकाह से इनकार कर दिया है, जिससे राखी का दिल फिर टूट गया।
राखी ने इस धोखे को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह आंसू बहाते हुए दिखीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से उन्हें प्यार में सिर्फ धोखा मिला है। इससे पहले भी उनकी शादीशुदा जिंदगी विवादों में रही है, और अब एक बार फिर वह दिल के दर्द से गुजर रही हैं।
आखिर क्यों डोडी खान ने शादी से इनकार किया? क्या यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था या इसके पीछे कोई और वजह है? देखना होगा कि राखी सावंत इस बार क्या कदम उठाती हैं।
तो दोस्तों “इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या राखी सावंत को सच्चा प्यार कभी मिलेगा? कमेंट में बताइए और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़ें रहें ITDC News के साथ!”
#राखी_सावंत #डोडी_खान #निकाह #प्यार_में_धोखा #बॉलीवुड_गॉसिप #मनोरंजन_समाचार