सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने शनिवार को राजभवन में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और कुशलानन्द और देवेन्द्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक सविता कपूर, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दिलीप सिंह कुंवर, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
#राज्यसूचना आयोग #नवीनआयुक्त #शपथग्रहण #राज्यपाल #सरकारीसमाचार