सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण की सुविधा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ संयुक्त रूप से प्रयास किए जाएंगे।
भोपाल में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ एक बैठक में इस बारे में उन्होंने विचार विमर्श किया। निदेशक जाजू ने कहा कि मप्र में फिल्म निर्माताओं को इंसेंटिव और सुविधाएं दिए जाने के मामले में पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। फिल्म बनानेवालों को मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा जो सुविधाएं और लाभ दिए गए हैं उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इंडिया सिने हब पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
निदेशक जाजू ने कहा कि इंडिया सिने हब पोर्टल के साथ राज्य सरकार के पोर्टल को जोड़ा जाएगा। साथ ही यह प्रयास भी होगा कि हमारे पोर्टल पर जो फिल्में फैसिलिटेट होती हैं उनको राज्यों के इंसेटिव का भी लाभ मिल सके और यहां पर ज्यादा से ज्यादा फिल्म बन सकें। उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल की संख्या लगातार कम होती जा रही है, यह चिंतनीय है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 10 लाख लोगों पर मुश्किल से 3 ही सिनेमा हॉल हैं।
इन सिनेमा हॉल की संख्या बढ़ाने को लेकर भी केंद्रीय सचिव ने सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर छोटे सिनेमा घरों के निर्माण को लेकर राज्य सरकार द्वारा कदम उठाए जाने चाहिए। निदेशक जाजू ने कहा कि फिल्मों का भारतीय समाज पर काफी असर होता है और फिल्मों की ताकत उन्हें सिनेमा हाल में एक साथ देखने में है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने फिल्म उद्योग और फिल्म की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म सुविधा सेल बनाया है और यह सेल फिल्म निर्माण कंपनियों और निर्माताओं के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने के इच्छुक फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है।
इससे फिल्म निर्माताओं को तमाम तरह की अनुमतियों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। निदेशक शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार के पोर्टल से हमारे पोर्टल का इंटिग्रेशन होता है, तो इससे इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का रुझान मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ेगा। इस बैठक के दौरान मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों पर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया वहीं फिल्म फैसिलिटेशन कार्यालय, नई दिल्ली के अधिकारियों द्वारा भी भारत सरकार द्वारा फिल्म निर्माण पर दी जा रही सुविधाओं को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।
इससे पहले निदेशक जाजू ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के भोपाल स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं निदेशक जाजू ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल से राजभवन में सौजन्य भेंट भी की। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन से मंत्रालय में मुलाकात की।
#फिल्मसुविधापोर्टल, #इंडियासिनेहब, #राज्यसरकार, #फिल्मउद्योग, #शूटिंग