सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू करने और एमपी में चार चरणों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम जारी करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहली बार राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार को होने वाली इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है जिसमें चुनाव की गाइडलाइन की जानकारी देने के साथ चुनाव कार्यक्रम की भी डिटेल दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आचार संहिता लागू होने के पहले से दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठकों में शामिल हो रहे हैं और सोमवार को वापस लौटने के बाद मंगलवार को वे कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बीएसपी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में होने वाली बैठक के बाद राजन प्रदेश में चुनावी तैयारियों की ब्रीफिंग भी करेंगे और राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई चुनावी गाइडलाइन की जानकारी देंगे। इसमें 20 मार्च से होने वाले पहले चरण के चुनाव के नोटिफिकेशन और नामांकन संबंधी नियमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
दिन भर चलता रहा रिपोर्ट तैयार करने का काम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को दिन भर आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम कल राजनीतिक दलों को दी जाने वाली जानकारी तैयार करने में जुटा रहा। इसके साथ ही चुनाव के दौरान होने वाली वेबकास्टिंग, मतदान तैयारियों, मतदान दलों और आचार संहिता का उल्लंघन होने से रोकने को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएंगे ताकि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इससे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को अवगत करा