आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का टीजर शुक्रवार शाम 5:30 बजे रिलीज होगा। इसे 5 भाषाओं में 5 सुपरस्टार मिलकर लॉन्च करेंगे। जहां तमिल में इसे रजनीकांत तो वहीं हिंदी में इसे आमिर खान लॉन्च करेंगे। इसके अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली इसे तेलुगु, किच्चा सुदीप कन्नड़ में और मोहनलाल मलयालम में लॉन्च करेंगे।

लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म के टीजर को इंडियन 2: एन इंट्रो नाम दिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इसके पांच पोस्टर शेयर किए हैं जिसमें पांचों सेलेब्स नजर आ रहे हैं।

मेकर्स ने किया रजनीकांत और कमल हासन की दोस्ती का जिक्र

रजनीकांत का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने रजनी और कमल हासन की दोस्ती का जिक्र किया। मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘इनकी दोस्ती जो सालों से चली आ रही है वो वक्त के साथ-साथ और भी मजबूत हो गई है..’

48 साल पुरानी है दोनों की दोस्ती

रजनीकांत और कमल हासन की दोस्ती 48 साल पुरानी है। दोनों ने साथ में पहली बार 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ में साथ काम किया था। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे को सपोर्ट करने पहुंचते हैं। पिछले साल कमल हासन ने इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर एक ग्रैंड इवेंट होस्ट किया था। रजनी उस इवेंट का भी हिस्सा बने थे।

इसके अलावा मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, डायरेक्टर एसएस राजामौली, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के भी पोस्टर शेयर किए।

लियो सक्सेस मीट पर साथ नजर आए थे कमल, विजय और अजित

कॉलीवुड इंडस्ट्री में यह पहली बार नहीं है जब हर भाषा के सेलेब्स एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हों। हाल ही में रिलीज हुई विजय की फिल्म लियो की सक्सेस मीट पर भी सुपरस्टार कमल हासन और थाला अजित कुमार भी साथ नजर आए थे।

250 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

फिल्म इंडियन-2 करीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इसमें कमल हासन करप्शन के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। यह 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की ही फिल्म ‘इंडियन’ की सीक्वल है। इसे शंकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म का पहला पार्ट भी उन्होंने ही लिखा और डायरेक्ट किया था।

फिल्म में कमल के अपोजिट काजल अग्रवाल नजर आएंगी। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और बॉबी सिम्हा जैसे कलाकार भी होंगे। इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने दिया है।

2017 में हुई थी सीक्वल की अनाउंसमेंट

2011 में प्रोड्यूसर ए एम रत्नम ने शंकर के साथ उनकी फिल्म इंडियन के सीक्वल का आइडिया शेयर किया था। सितंबर 2017 में शंकर ने इसका सीक्वल अनाउंस किया था। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 में शुरू हुई। इसे चेन्नई, भोपाल और ग्वालियर में शूट किया है। जोहान्सबर्ग और ताइवान में भी कुछ हिस्सों की शूटिंग की गई।

सेट पर हुए एक्सीडेंट में हुई थी 3 की मौत

फरवरी 2020 में सेट पर हुए एक एक्सीडेंट के चलते फिल्म की शूटिंग कुछ दिनाें के लिए रोकी गई थी। इस एक्सीडेंट में फिल्म के 3 क्रू मेंबर्स की जान भी चली गई। इसके बाद कोविड और कुछ लीगल डिस्प्यूट्स के चलते भी फिल्म लगातार टलती रही। अब फाइनली यह अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।