आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर दिवाली पर रिलीज हुआ। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के जरिए रजनीकांत एक बेहद खास मैसेज देते नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो कभी एक साथ क्रिकेट खेला करते थे। अचानक एक दिन दोनों के बीच धर्म की दीवार आ जाती है।

यह सिर्फ खेल नहीं, युद्ध है

दो मिनट के इस टीजर की शुरुआत एक क्रिकेट ग्राउंड से होती है जहां एक मैच चल रहा है। कमेंटेटर अनाउंस करता है कि यह सिर्फ एक खेल नहीं, युद्ध है। मैच के बीच ही दंगे भड़क जाते हैं और क्रिकेटर्स आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

लोगों को जोड़ते नजर आएंगे रजनी

फिल्म में रजनीकांत धर्म की इस लड़ाई को सुलझाते हुए नजर आएंगे। वो इसमें मोइदीन भाई का किरदार निभा रहे हैं जो समाज को जोड़ने की कोशिश में जुटा रहता है।

टीजर में रजीनकांत कार से ग्रैंड एंट्री करते हैं और गुंडों की पिटाई करते हैं। टीजर में उनका एक डायलॉग भी है जिसमें वो कहते हैं, ‘आपने खेल के साथ धर्म मिला दिया है। आपने लोगों के दिमाग में जहर भर दिया है।’

रजनीकांत की बेटी एश्वर्या हैं फिल्म की डायरेक्टर

फिल्म में रजनीकांत का एक्सटेंडेड कैमियो है। इसे रजनीकांत की बेटी एश्वर्या रजनीकांत ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘काई पो छे’ से इंस्पायर्ड है। उस फिल्म की कहानी भी क्रिकेट और साम्प्रदायिक दंगों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।

कपिल देव का भी कैमियो होगा

‘लाल सलाम’ पोंगल 2024 पर रिलीज होगी। इसे पैन इंडिया लेवल पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी कैमियो है।