सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाकुंभ का आज छठा दिन है। दोपहर 12 बजे तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर में संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। साथ में मंत्री नंदी भी रहे। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड जांच की।
राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे। कई को चोरी के शक में पकड़ा।
महाकुंभ से जुड़ी 3 तस्वीरें
सेक्टर-18 में बम की सूचना पर आधी रात तक पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। सफाईकर्मी के पास दोपहर में कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में थोड़ी देर में ब्लास्ट होगा। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर में संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। साथ में मंत्री नंदी भी रहे। अब राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे।
प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजनाथ सिंह को बम्हरौली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद राजनाथ सिंह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे।
महाकुंभ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए खड़ी तपस्या
महाकुंभ मेले में आए हुए साधु-संतों द्वारा अलग-अलग अनुष्ठान किए जा रहे हैं। संगम की रेती पर श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए 13 जनवरी से 26 फरवरी तक खड़ी तपस्या चल रही है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने बताया- श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए यहां से तपस्या और अभियान की शुरुआत की गई है। आशुतोष पांडेय ने बताया- प्रयागराज की धरती पर बड़े-बड़े तप हुए हैं। ऐसे महाकुंभ में हमें 144 वर्ष बाद यह अवसर मिला है। हम लोगों ने इस अभियान को यहां से शुरू किया है ताकि सभी संत इस बात को उठाएं और अभियान से जुड़ें, ताकि हमारी जन्मभूमि मुक्त हो।