सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय वायुसेना के जवानों से पहली बार मुलाकात की। इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है, जो भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक मजबूती का प्रतीक रहा।
रक्षा मंत्री ने भुज एयरबेस पहुंचने से पहले एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जवानों से संवाद को लेकर उत्सुकता जाहिर की थी। एयरबेस पर उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनके पराक्रम को नमन किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि “देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले योद्धाओं से संवाद करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
इसके बाद रक्षा मंत्री ‘स्मृतिवन’ भी पहुंचे, जो 2001 के भुज भूकंप में मारे गए लोगों की स्मृति में बनाया गया है। यह स्थल भावनात्मक दृष्टि से भी खास रहा क्योंकि यह त्रासदी की यादों के साथ पुनर्निर्माण की कहानी भी कहता है।
राजनाथ सिंह का यह दौरा ना केवल सैन्य मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह सरकार की उस रणनीतिक सोच को भी दर्शाता है, जिसमें सुरक्षा और संवेदनशीलता दोनों को प्राथमिकता दी गई है।
देशभर से लोग इस दौरे पर नजर बनाए हुए हैं और यह संदेश स्पष्ट है – भारतीय सेना और उसके योद्धा हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर हैं।
#राजनाथ_सिंह #गुजरात_दौरा #भुज_एयरबेस #ऑपरेशन_सिंदूर #भारतीय_सेना #रक्षा_मंत्री #स्मृतिवन