सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। बेन डकेट ने 153 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
फिलहाल तीसरे दिन के दूसरे सेशन का ब्रेक चल रहा है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 170 रन की हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नॉटआउट लौटे।
रोहित शर्मा 19 रन बनाकर जो रूट की बॉल पर LBW हुए। तीसरे दिन इंग्लैंड ने 207/2 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी।
देखें तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
रोहित 19 रन बनाकर LBW
जो रूट ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को LBW किया। रोहित 28 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने पहली पारी में 131 रन बनाए थे।
21 मिनट पहले
भारत की बढ़त 150 रन पार
टीम इंडिया ने दूसरी पारी के 9वें ओवर में ही अपनी बढ़त को 150 रन के पार पहुंचा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट के खिलाफ चौका लगाया। टीम का स्कोर 24 रन के पार पहुंचा और इसी के साथ बढ़त भी 150 रन की हो गई।
32 मिनट पहले
रिवर्स स्कूप खेलने पर रूट की हुई आलोचना
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बैटर जो रूट पहली पारी में रिवर्स स्कूप खेलकर आउट हुए। उन्होंने 18 रन बनाए। उनके विकेट के बाद टीम ने 2 और विकेट गंवा दिए। गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेलने पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने रूट की आलोचना की।
वॉन ने कहा, ‘रूट को सिचुएशन के हिसाब से संभलकर खेलना चाहिए। स्टोक्स भी विकेट गिरने पर संभलकर खेलते हैं। 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके रूट को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।’