सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में “राजभाषा का प्रभावी प्रयोग” विषय पर एक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में व्याख्यान ले॰ कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल ने दिया।


व्याख्यान के दौरान महोदय ने भाषा के उचित उपयोग, अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने के लिए प्रभावी संचार हेतु आवश्यक छोटी छोटी बारीकियों जैसे की शब्दों का चयन, शुद्ध वर्तनी का उपयोग, उपयुक्त अनुवाद, फॉन्ट साइज़ से लेकर नुख्ते तक, स्वर और भाव (tone and tenor) के प्रभावी उपयोग के बारे में जानकारी दी, जिससे की संचार प्रभावी हो और हमारी भाषा का उपयोग निरंतर शुद्ध रूप लेता रहे।
यह कार्यशाला निदेशक अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक, निफ्ट भोपाल की अध्यक्षता में, निफ्ट भोपाल के अधिकारियों,संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का संचालन समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी निफ्ट भोपाल ने किया।

#राजभाषा, #निफ्टभोपाल, #कार्यशाला, #हिंदी, #संचार, #भाषाईयोग, #प्रभावीप्रयाग, #शुद्धभाषा, #निफ्ट