सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में विराट कोहली की जगह शामिल हुए रजत पाटीदार का कहना है कि उन्हें विराट की बैटिंग देखना बहुत पसंद है। उनके फुटवर्क से हर वक्त सीखने की कोशिश करता हूं। नेट प्रैक्टिस में रोहित शर्मा से बात कर भी बहुत कॉन्फिडेंस आया।

रजत ने BCCI को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बचपन से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। डेब्यू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। जानते हैं रजत की अहम बातें…

द्रविड़-रोहित से बात कर कॉन्फिडेंस आया

रजत बोले, ‘घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए में बहुत सारे प्लेयर्स के साथ खेल चुका हूं। पिछली सीरीज में भी स्क्वॉड का हिस्सा था, तब से राहुल सर (द्रविड़) के साथ बातें कर रहा हूं। रोहित भाई (शर्मा) से इतनी बातें नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार नेट्स पर बैटिंग करते हुए उनसे बातें कीं। उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया तो मुझे थोड़ा कॉन्फिडेंस आया।’

टेस्ट खेलना ही मेरा सपना

रजत बोले, ‘2022 में IPL के बाद इंजरी हो गई। एक प्लेयर के लिए इंजरी वाला समय बहुत मुश्किल होता है। रिकवरी टाइम तो वापस ला नहीं सकता था, इसलिए उसे एक्सेप्ट किया। मैं बस उस मोमेंट में रहने की कोशिश कर रहा था।

इंजरी के बाद वापसी करना मुश्किल था, लेकिन टीम इंडिया में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरा सपना ही है कि मैं टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलूं। मैं इंडिया-ए के लिए मैच खेल रहा था, तभी पता चला कि टेस्ट टीम में सिलेक्ट हो गया हूं। मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा कि जो सोचा था, वो हो गया।’

अटैकिंग बैटिंग करना ही पसंद

रजत ने कहा, ‘मुझे अटैकिंग बैटिंग करना ही पसंद है, मैं घरेलू क्रिकेट में भी इसी तरह बैटिंग करता हूं। मैंने शुरू से इसी तरह तैयारी की और अब यही मेरे काम आ रही है। मैं सामने वाली टीम के बॉलर्स की स्ट्रेंथ देखता हूं, वे ज्यादातर किस लेंथ पर बॉलिंग करते हैं। बॉलर्स के फील्ड प्लेसमेंट को स्टडी करता हूं।

रोहित भाई को मैंने बॉलर्स को अटैक करते हुए देखा तो उसे अपने गेम में भी जोड़ने की कोशिश की है। सभी चीजों को एनालाइज कर उन्हें अपने गेम में ढालने की कोशिश कर रहा हूं।’