सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रविवार काे फेमस पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना रायपुर पहुंचे। उन्होंने राजधानी में डिप्टी CM अरुण साव से मुलाकात की। रैना को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड ऐंबैस्डर बनाया गया है। इसी की तैयारी और आयोजन को लेकर उन्होंने साव से चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि, माही अगले साल फिर IPL खेलते दिखेंगे।

डिप्टी CM के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की। ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे एक खास कार्यक्रम से वो जुड़े हैं। इसके तहत रायपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट इवेंट्स होंगे और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिलेगा।

दरअसल सामाजिक और व्यापारिक संस्थाएं मिलकर IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही हैं। रायपुर में इसके मैच होंगे। इस कार्यक्रम की औपचारिक जानकारी देने ही रैना अरुण साव के बंगले पहुंचे थे।

कोहली और धोनी को लेकर कहा..

मीडिया से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा कि, छत्‍तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है। क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर रायपुर आया हूं। छत्‍तीसगढ़ में इस लीग से क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं रैना ने IPL में RCB से मिली हार के बाद CSK के बाहर होने पर कहा कि, CSK के पास 5 ट्रॉफी हैं। अब विराट कोहली भी क्‍वालिफाई करें। कोहली हिंदुस्‍तान का उभरता सितारा हैं और महेंद्र सिंह धोनी को अगले साल आप फिर IPL खेलते देखेंगे।

आयोजकों का कहना है कि देश के ज्यादातर राज्य अपने-अपने स्तर पर टी20 लीग कराते आ रहे हैं। इससे उन्हें काफी फायदा मिला है। उनके खिलाड़ी IPL सहित कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी नजर आते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग से हमारे खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। टीम फ्रेंचाइज मैच के दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।

रैना ने भारत के लिए खेले हैं 226 वन-डे मैच

CPL के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वन-डे मैच खेले हैं। साथ ही 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच भी खेले हैं। वहीं उनके नाम 205 आईपीएल के मैचों में बनाए 5528 रन भी दर्ज हैं। माना जा रहा है कि उनके छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग से जुड़ने से युवा प्रतिभाओं को काफी मदद मिलेगी।