मध्यप्रदेश के कई शहरों में आज भी बादल हैं और कुछ जिलों में मावठा भी गिरा है। इंदौर, खरगोन, बैतूल, खंडवा, छिंदवाड़ा में रात से ही बूंदाबांदी, तो कभी हल्की बारिश रुक-रुक कर सुबह तक होती रही। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन मैंडूस के असर से इंदौर संभाग के अलावा हरदा और बैतूल में अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर के पूर्वी मध्य हिस्से में मैंडूस एक्टिव है। दक्षिण पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी। अब अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इस वजह से इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर, भोपाल के नवीबाग, दमोह, बैतूल और छिंदवाड़ा में बारिश ज्यादा हुई। इन इलाकों में 5 से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में बड़वानी, शाजापुर, रायसेन, सागर, सीहोर और उज्जैन जिले के कई हिस्सों में हल्की बौछार पड़ी।

सूरज नहीं निकलने से दिन का तापमान रात के पारे के लगभग बराबर आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 दिसंबर को रात के तापमान में तेजी से गिरावट आने लगी। ठंड का असर बढ़ जाएगा।

आज यहां हल्की बूंदबांदी के आसार
इंदौर, इंदौर संभाग के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा के अलावा हरदा और बैतूल में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

आंधा घंटा बारिश हुई

देवास जिले के चापड़ा क्षेत्र में आज सुबह आधे घंटे तक बारिश हुई। देवास शहर में धूप खिली है। पिछले तीन दिन से देवास में भी साइक्लोन मैंडूस का असर दिखाई दे रहा है। एक दिन पहले भी जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई थी।

अभी बादलों के कारण रात के तापमान में बढ़त
बादलों के कारण दिन की अपेक्षा रात का तापमान बढ़ गया है। भोपाल में तो रात का तापमान 16 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इंदौर में 18, ग्वालियर में 10 और जबलपुर में पारा 14 डिग्री सेल्सियस के पार है। इनके अलावा सिवनी, बैतूल, नर्मदापुरम में 17 से 19 डिग्री के बीच तापमान चल रहा है। कई शहरों में तो दिन और रात के तापमान लगभग करीब आ गए हैं। हालांकि, एक-दो दिन में बादल छंटने के बाद मौसम बदलेगा और ठंड का असर बढ़ जाएगा।

22 दिसंबर को मौसम की फिर फिजा बदलेगी
18-19 दिसंबर के बाद फिर भी मौसम बदला होगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे एक बार फिर से तापमान में बढ़ोत होगी। हालांकि, अब ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। दिसंबर के अंत तक अच्छी ठंड का एहसास होने लगेगा।