भोपाल । प्रदेश के शिवपुरी तथा ग्वा‎लियर ‎जिले में बरसात का कहर जारी है। शिवपुरी के मणिखेड़ा डेम ओवरफ्लो होने पर रात को आठ गेट खोलकर पानी निकाला गया। जिससे कई गांव डूब में आ गए हैं। वहीं रेसक्यू आपरेशन के लिए भेजे गए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके हैं, ऐसे में अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बोट के सहारे रेसक्यू आपरेशन जारी रखा है। उधर ग्वा‎लियर के हरसी डेम में लगातार जलस्तर बढ़ने से वेस्ट वीयर 9 फीट पर जा पहुंचा है। जहां से 9 फीट ऊपर से पानी निकल रहा है। बड़ी मात्रा में पानी निकलने के कारण पार्वती नदी के आसपास के कुछ गांवों में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं। करीब 8 से 10 गांव ऐसे हैं, जहां से लोगों ने पलायन कर दिया है। लोगों ने लखेश्वरी मंदिर में अपना डेरा जमा लिया है। हरसी डेम में रात 10:00 बजे 2 फीट वेस्ट वियर से पानी निकल रहा था, लेकिन रात में लगातार पानी की आवक के कारण यह मात्रा बढ़ गई है। यहां अब 9 फीट ऊपर से पानी निकल रहा है। बरसात के कारण  शिवपुरी के नवोदय विद्यालय में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। वहीं आसपास के इलाकों में फंसे अन्य लोगों को निकालने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। उधर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी जिला मुख्यालय में पहुंच गई हैं और बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के जरिए बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पहले सीएम बाढ़ पीड़ित इलाकाें का हवाई दौरा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते फिलहाल दौरा निरस्त कर दिया गया है। हालांकि मौसम साफ होत ही सीएम हवाई दौरा करेंगे। शिवपुरी में भारी बारिश के कारण कूनो व सिंध नदी उफान पर हैं। इधर पार्वती नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। शिवपुरी के कई इलाकों एवं गांवा में लोग बाढ़ में फंस गए हैं, जिनको रेसक्यू करने के लिए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ ही स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। क्षेत्र के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। सीएम शिवराज सिंह चाैहान लगातार शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, दतिया प्रशासन से संपर्क में है। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और स्थानीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिला मुख्यालय में रहकर बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। खराब मौसम के चलते शिवपुरी में हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके हैं। यहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ स्थानीय प्रशासन बोट के सहारे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। पिपरौधा गांव में पांच लोगों को रेसक्यू किया गया है। वहीं रात से पेड़ पर फंसे तीन लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं ग्वा‎लियर के बनियापुर की पुलिया पर पानी अधिक होने से एक स्कॉर्पियो फंस गई थी। जहां तत्काल पुलिस ने रेसक्यू आपरेशन कर स्कार्पियो में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे, थाना प्रभारी पंकज त्यागी की टीम मौजूद थी। जिन्होंने कार सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह चारों लोग शिवपुरी जिले के बिजौली क्षेत्र के बताए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वेस्ट वियर पर पानी लगातार बढ़ रहा है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखें, लेकिन घबराए नहीं। प्रशासन की टीम और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार मदद के लिए तैयार है। इधर स्थिति को देखते हुए भितरवार प्रशासन ने कंट्रोल रूम बना दिया है। सोमवार की रात से सिंध नदी में जलस्तर बढ़ गया है। धूमेश्वर घाट पर सिंध का दायरा धूमेश्वर धाम मंदिर को छूने से थोड़ी दूर है। गौरतलब है कि सिंध और पार्वती में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डबरा और भितरवार प्रशासन ने करीब 40 गांव में अलर्ट जारी कर रखा है। आधी रात को ही भितरवार क्षेत्र के करीब 8 से 10 गांव खाली करा दिए गए थे। ये वह गांव हैं, जहां से वेस्ट वियर का पानी लगातार निकल रहा है। ककैटो डेम से भी निकल रहा पानी : हरसी डेम के अलावा ककैटो डेम से निकल रहे पानी के कारण क्षेत्र के गांव में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। कुछ गांव में सोमवार को ही लोग पलायन कर गए थे कुछ गांवों के लोग सुरक्षित जगह तलाशने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है लगातार बढ़ते पानी के कारण गांव में हालात बिगड़ रहे हैं। खेतों में पानी भर गया है।