भोपाल । आने वाले बरसाती सीजन से पूर्व रेलवे सभी  निर्माणाधीन अंडरपास का काम पूरा करेगा, ताकि भोपाल रेल मंडल में सुरक्षित तरीके से रेल लाइन पार किया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल रेल मंडल ने जनवरी 2022 में छह रेल अंडरपास का काम पूरा कर लिया है। जबकि पश्चिम मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों को मिलाकर 17 रेल अंडरपास का काम पूरा किया है। जुलाई 2022 तक बचे निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल में ये अंडरपास भोपाल से इटारसी के बीच फाटक संख्या 41, 58, 203, 290, 229 और किलोमीटर 829/1 के बदले बना दिए गए हैं। इनमें से कुछ सीमित ऊंचाई वाले सब-वे भी शामिल हैं।बता दें कि भोपाल से मिसरोद के बीच हबीबगंज रेल अंडरपास का काम तेजी से चल रहा है।

इसे मार्च के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा और आवागमन शुरू किया जाएगा। रेल अंडरपास का काम पूरा होने से ट्रेनों की गति प्रभावित नहीं होगी। अभी कुछ फाटकों के खुलने और बंद होने में विलंब के कारण ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ती है। इसकी वजह से रेलवे के पूरे सिस्टम पर असर पड़ता है। भोपाल, संत हिरदाराम नगर, बीना, इटारसी समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा वाले कामों में तेजी लाई गई है। इन कामों को दो माह में पूरा करने की कोशिशें की जा रही है। भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार का कहना है कि मंडल में यात्री सुविधा से जुड़े छोटे-बड़े कई काम किए जा रहे हैं।

इन कामों में प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है और इन्हें जल्द पूरा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि जिन क्षेत्रों में रेल अंडरपास और और सब-वे बनाएं जा रहे हैं, उन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए रेल लाइन पार करना आसान हो जाएगा। अभी ये ये लोग ट्रैक के नीचे बनी पुलियाओं के जरिए आना-जाना करते हैं। पुलियाओं से बड़े वाहन नहीं गुजर पाते, इसलिए दिक्कतें होती हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में किसानों की ज्यादा फजीहत होती हैं। बड़े ब्रिज नहीं होने के कारण ट्रैक्टर व ट्रक एक से दूसरी तरफ ले जाना कठिन होता है।