सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह आयोजन महाप्रबंधक की प्रेरणा से किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभा को निखारना था।
प्रतियोगिता का आयोजन एवं मुख्य आकर्षण
अंतर-मंडलीय रेलवे शालेय सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता “वियान 2024” में पश्चिम मध्य रेलवे ज़ोन के चार प्रमुख रेलवे स्कूलों – न्यू कटनी, गंगापुर सिटी, जबलपुर, और इटारसी के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन में विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे, जिनमें छात्रों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 4×100 रिले रेस, हाई जंप, और लॉन्ग जंप जैसे व्यक्तिगत मुकाबलों के साथ-साथ कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसे टीम खेल आयोजित किए गए। इनमें कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के बालक-बालिकाओं ने अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, गायन, समूह गायन, समूह नृत्य और नाटकों ने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने उनकी कलात्मक प्रतिभा और टीम वर्क को उजागर किया।
समापन समारोह और सम्मान
महाप्रबंधक ने विजेताओं को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण गुण भी विकसित करती हैं।
समापन समारोह के दौरान, पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस), इटारसी नीरज कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण, विद्यार्थी, और उनके परिजन शामिल हुए। इस आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया और उन्हें प्रोत्साहन से भरपूर माहौल दिया।

#वियान2024, #रेलवेस्कूल, #शिक्षा, #प्रतियोगिता, #समापन