सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय राज्य मंत्री रेल एवं जल शक्ति, वी. सोमन्ना ने अपने 2 दिवसीय प्रयागराज दौरे के क्रम में महाकुंभ -2025 के अवसर पर संगम क्षेत्र स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मेला शिविर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति, वी. सोमन्ना ने महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम क्षेत्र में स्थापित किए गए मेला शिविर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने यात्रियों से रेलवे उनका हालचाल पूछा एवं टिकट काउंटर व पूछताछ केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों से उपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी ली ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने महाकुंभ में सेवा और सहायता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने मेला शिविर में टिकट के लिए लाइन में लगे यात्रियों से रेल सुविधा और व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। यात्रियों ने रेल की व्यवस्था को बहुत सराहा।
केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति निदेशक वी. सोमन्ना ने मेला शिविर में मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि रेलवे गत 3 वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा के लिए तैयारी कर रहा था । महाकुंभ -2025 के दौरान रेलवे 3000 स्पेशल एवं 10000 नियमित गाड़ियों सहित 13000 से अधिक रेल गाड़ियां परिचालित कर रहा है । महाकुंभ देश और रेलवे के लिए एक एतिहासिक अवसर है । रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पूरी क्षमता और पूरी निष्ठा से दिन रात कार्य कर रहे हैं । महाकुंभ -2025 का विशाल आयोजन माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो सक रहा है । इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अच्छा कार्य किया है ।
ज्ञात हो कि केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति, वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑब्जर्वेशन कक्ष, मेडिकल बूथ, यात्री आश्रय एवं मेला टॉवर का निरीक्षण किया था । केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति ने मेडिकल ऑब्जर्वेशन कक्ष में चिकित्सा सुविधा ले रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की थी। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 22 भाषाओं में तैयार किए गये लीफलेट, कलर कोडिंग व्यवस्था एवं आधुनिक तकनीक से युक्त मेला टॉवर की प्रशंसा की थी । केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की थी।
#रेलवे #संगमक्षेत्र #रेलराज्यमंत्री