सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में माल लदान वेंडरों के साथ बैठक का आयोजन भोपाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य माल लदान को प्रोत्साहित करना और रेलवे के राजस्व में वृद्धि के उपायों पर चर्चा करना था। बैठक में आईटीसी, भारतीय खाद्य निगम, मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मंडीदीप कंटेनर कॉरपोरेशन इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से गत वर्ष एवं इस वर्ष के आंकड़ों पर चर्चा की गई, जिससे व्यापारिक परिवहन के रुझानों और संभावनाओं का विश्लेषण किया जा सके। रेलवे द्वारा प्रस्तावित सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया, जहां व्यापारियों को विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई। इन योजनाओं का उद्देश्य व्यापारियों को रेलवे के माध्यम से अधिकाधिक माल परिवहन के लिए प्रेरित करना था।
व्यापारियों द्वारा माल लदान और परिवहन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई और रेलवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) के अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि व्यापारी अपने माल को रेलवे के माध्यम से परिवहन करने में रुचि लें।

बैठक में भविष्य में माल लदान को और अधिक बढ़ावा देने के लिए नए उपायों और योजनाओं पर भी विचार किया गया। इसमें माल परिवहन के लिए बेहतर सुविधाएं और डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर बल दिया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे रेलवे के माध्यम से अपने माल का परिवहन करें और रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय, मंडल परिचालन प्रबंधक प्रमोद तिवारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) धर्मेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शकेब फारूकी भी उपस्थित रहे।

#रेलवे #माललदान #भोपालमंडल #परिवहन #रेलवेबैठक