सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप में वैगन पीओएच (Periodical Overhauling) क्षमता वृद्धि परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना लगभग ₹78.96 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जाएगी, जिससे वर्तमान में 545 वैगनों की मरम्मत क्षमता बढ़ाकर 800 वैगन प्रतिमाह की जा सकेगी। इस परियोजना से वैगनों की उपलब्धता, परिचालन दक्षता और टर्न अराउंड टाइम में उल्लेखनीय सुधार होगा।


इसके अतिरिक्त उन्होंने जमालपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जो ₹30 करोड़ की लागत से किए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने स्टेशन और वर्कशॉप के उन्नयन कार्यों के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जमालपुर वर्कशॉप में रेल मंत्री ने विभिन्न रेलवे उत्पादों जैसे बॉक्सएन वैगन, बीएलसीएस वैगन, शौचालय युक्त ब्रेक वैन, 140 टन क्रेन, 8-व्हीलर टावर कार तथा जमालपुर जैक का भी निरीक्षण किया। वर्कशॉप की तकनीकी क्षमता में विस्तार के लिए अवसंरचना सुधार की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अवसर पर रेल मंत्री ने इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग (IRIMEE), जमालपुर का दौरा किया और “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” योजना से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। इस योजना के अंतर्गत वेल्डिंग, न्यूमेटिक्स, हाइड्रोलिक्स तथा मेक्ट्रोनिक्स जैसे क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। वर्ष 2026 से IRIMEE में बाहरी प्रतिभागियों को भी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
रेल विकास की प्रगति को दर्शाते हुए यह जानकारी दी गई कि वर्ष 2009-14 के दौरान बिहार को रेलवे बजट में प्रतिवर्ष औसतन ₹1,132 करोड़ आवंटित किए गए थे, जिसे 2024-25 में बढ़ाकर ₹10,066 करोड़ किया गया है। इसके अलावा, 2014 से अब तक 1832 किमी नई रेल लाइन और 3020 किमी का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे राज्य का 100% विद्युतीकरण सुनिश्चित हुआ है।
यह विकासात्मक योजनाएं में रेलवे के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव को और सशक्त बनाएंगी।

#रेलवे_बुनियादी_ढांचा #जमालपुर_वर्कशॉप #रेलवे_विकास #बिहार_समाचार #रेलवे_निवेश #आधुनिकीकरण #रेलवे_सुधार