सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार का पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी यार्ड, रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशनों का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। इटारसी – रानी कमलापति के रेलखंड पर स्पेशल निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओ.एच.ई., सम्बद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस निरीक्षण में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय सहित पमरे के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, भोपाल के मण्डल रेल प्रबन्धक एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री कुमार ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, क्रू लॉबी, इटारसी यार्ड के भोपाल छोर पर रेलवे यार्ड एवं रनिंग रूम का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षा से जुड़े ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, लोको इन्सपेक्टर्स आदि के साथ सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का फीडबैक भी लिया। निदेशक सतीश को महाप्रबंधक बंदोपाध्याय एवं डीआरएम भोपाल तथा वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस के संरक्षा से जुड़े बारीक से बारीक जानकारियों से अवगत करवाया और निरीक्षण किया।
इटारसी क्रू लॉबी का निरीक्षण :- निदेशक सतीश द्वारा इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर स्थित क्रू लॉबी का निरीक्षण किया गया जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुडे़ रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर एवं संरक्षा से सम्बंधित रेलकर्मियों से सीधा संवाद करके संरक्षा रजिस्टर एवं यार्ड ले-आउट्स का गहनता से जांच कर अवलोकन किया और लॉबी में संरक्षा सम्बन्धी कार्य प्रणाली के विषय पर विशेष चर्चा कर जानकारी ली गयी।
इटारसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा :- निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत श्री सतीश द्वारा इटारसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास ले आउट मॉडल का अवलोकन किया गया। जिसके अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास निर्माण कार्य को भी देखा। इसके उपरांत इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर स्थित स्टेशन प्रबंधक कर्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक प्रेस मीडिया से मुलाकात की। इसके अलावा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से संवाद कर रेल सुविधाओं का फीड बैक भी लिया। इसके पश्चात रनिंग रूम पहुंचकर उसका भी निरीक्षण किया।
बुदनी स्टेशन का निरीक्षण :- निदेशक सतीश द्वारा विंडो ट्रेलिंग के दौरान घाट सेक्शन के बुदनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सेफ्टी अनुरक्षण कार्यों को देखा एवं जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का भी अवलोकन किया।
रानी कमलापति स्टेशन का निरीक्षण:- स्पेशल निरीक्षण यान के जैसे ही रानी कमलापति स्टेशन पहुंचते ही रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 से निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए और साफ-सफाई का सघन निरीक्षण किया। वहा से लिफ्ट से चढ़ते हुए कॉनकोर्स एरिया के यात्री सुविधाओं एवं स्टालों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत प्लेटफॉर्म नंबर 06 पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक प्रेस मीडिया से संवाद किया।इसके अतिरिक्त उन्होंने कोचिंग डिपो,ट्रैक मशीन डिपो एवं सवारी डिब्बा पुनर्विकास कारखाना निशातपुरा का भी निरीक्षण किया। अंत में भोपाल स्टेशन पर भी सेफ्टी एवं यात्री सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया।