मुंबई । सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही राहुल-दिशा इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए। इस दौरान एक फैन ने दिशा के लुक लेकर उनसे सवाल कर दिए, जिसा दिशा ने हंसते हुए जवाब दिया। दरअसल, राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपने फैंस को धन्यवाद दिया। इस दौरान उनके साथ उनकी लेडी लव दिशा परमार भी थी। लाइव सेशन के शुरुआत के पहले दिशा और राहुल मस्ती करते दिखे हालांकि बाद में अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान एक फैन ने पूछा कि दिशा शादी के बाद सिंदूर क्यों नहीं लगा रही हैं? इसपर दिशा हसंते हुआ कहा कि इन्होंने लगाया ही नहीं, दिशा पति राहुल की तरफ इशारा कहती हैं इनके पास टाइम ही नहीं है, जबकि ‘इन्होंने ‘बिग बॉस’ में वादा किया था कि, ये हर दिन मुझे सिंदूर लगाएंगे।’ हालांकि फिर वह अपने हाथ का लाल चुड़ा दिखाते हुए कहती हैं कि देखा मैंने पहना हुआ है। बता दें कि, इससे पहले राहुल-दिशा को आशीर्वाद देने किन्नर उनके घर पहुंचे थे। जहां किन्नरों ने दोनों के साथ डांस किया और फिर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान दिशा और राहुल दोनों ही नाइट सूट पहने हुए थे। किन्नर ने राहुल दिशा को यह भी बताया कि वह पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जाते हैं। किन्नर ने नए नवेले जोड़े की नजर भी उतारी। इसके बाद किन्नर दिशा की नजर उतारते हुए कहते हैं कि जैसी बहू आई है वैसी ही बधाई भी लेंगे। बता दें कि इससे पहले में इंटरनेट पर दिशा परमार के गृह प्रवेश का वीडियो भी सामने आया था।