भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए  प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल भाईजान को त्रिपुरा और केरल के मुसलमानों का दर्द तो दिख जाता है, लेकिन कश्मीर में  हिंदुओं का दर्द दिखाई नहीं देता है। उन्होंने कहा ‎कि कश्मीर में गैर मुस्लिमों की हत्याओं परराहुल गांधी मुंह से आवाज नही निकलती। डा ‎‎मिश्रा ने कहा ‎कि इससे ज्यादा कांग्रेस नेता के  तुष्टीकरण का कोई और उदाहरण नहीं हो सकता। पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां उस हिसाब से रूप बदल लेते हैं। गुजरात जाते हैं तो जनेऊ पहन लेते हैं। कश्मीर जाते हैं तो कश्मीरी पंडित हो जाते हैं और केरल जाते हैं तो टोपी पहन लेते हैं।

राहुल को दर्द केवल मुस्लिमों का ही होता है। जम्मू-कश्मीर में परिचय पत्र देखकर आतंकवादी हिंदुओ को मार रहे हैं लेकिन राहुल बाबा को उनका कोई दर्द नहीं है। इस संबंध में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि आस्था और मान्यताओं के अनुरूप हर व्यक्ति को अपने त्योहार मनाने की पूरी आजादी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पर्व मनाते हुए ध्यान रखें कि हमारी आस्था किसी की मर्यादा और सीमा का उल्लंघन न करे। ‎‎‎पिछली कांग्रेस सरकार के बारे में मिश्रा ने कहा कि कमल नाथ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जनता से किए वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। कमल नाथ जी भाजपा सरकार पर सवाल उठाने से पहले जरा आप अपने 15 महीने के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि बता दें।