आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी करने वाली हैं। दोनों की शादी की रस्में उदयपुर, राजस्थान के द लीला पैलेस में शुरू हो चुकी हैं। जहां एक तरफ लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं परिणीति ग्लैमरस और लग्जरी जिंदगी जीती हैं, वहीं राघव चड्ढा एक मिडिल क्लास वाली आम जिंदगी जीते हैं। दोनों की उम्र में बस 25 दिनों का ही फर्क है, हालांकि कमाई, कार कलेक्शन और संपत्ति में दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। जहां एक तरफ परिणीति 99 लाख की जैगुआर XJL गाड़ी से घूमती हैं, वहीं राघव की नेटवर्थ इसकी आधी है।
शादी से ठीक पहले आइए एक नजर डालते हैं राघव-परिणीति की नेटवर्थ और करियर पर-
राघव चड्ढा से 120 गुना ज्यादा कमाती हैं परिणीति चोपड़ा
caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए की है। फिल्मों के अलावा परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। वो अब तक कुरकुरे, माजा, पेंटीन शैंपू के ऐड का हिस्सा रह चुकी हैं। वो हर फिल्म के 4-6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं।
राघव चड्ढा के चुनावी एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। जबकि उनकी चल संपत्ति 37 लाख रुपए की है।
परिणीति के पास 2 ऑडी, एक जैगुआर, लेकिन स्विफ्ट डिजायर से चलते हैं राघव
परिणीति चोपड़ा के कार कलेक्शन में ऑडी A-6, जैगुआर XJL, ऑडी Q-5 शामिल हैं। जैगुआर उनके कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ी है, जिसकी कीमत 99 लाख तक बताई जाती है। जबकि ऑडी A-6 की कीमत 61 लाख और ऑडी Q-5, 55 लाख रुपए तक आती है।
वहीं, राघव चड्ढा के पास 2009 के मॉडल वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर कार है। इसके अलावा राघव के पास 90 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।
2011 में एक साथ की थी राघव-परिणीति ने करियर की शुरुआत
परिणीति चोपड़ा ने इंग्लैंड से बिजनेस की डिग्री हासिल करने के बाद भारत आकर यशराज स्टूडियो के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की। इंटर्नशिप पूरी होते ही परिणीति को यशराज प्रोडक्शन में ही पब्लिक रिलेशनशिप कंसल्टेंट की नौकरी मिल गई। उस समय प्रोडक्शन फिल्म बैंड बाजा बारात बना रहा था। शूटिंग के दौरान ही परिणीति को एहसास हो गया कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
उनकी प्रोडक्शन के कास्टिंग डायरेक्टर से दोस्ती थी, जिनके कहने पर उन्होंने ऑडिशन दिया। एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि पहले ऑडिशन में उन्होंने फिल्म जब वी मेट की गीत (करीना कपूर) के डायलॉग बोले थे। एक दिन प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उनके ऑडिशन टेप देखे और एक्टिंग से इंप्रेस होकर उनके साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
परिणीति ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही जिसके बाद परिणीति को बतौर लीड 2012 की फिल्म इश्कजादे में काम मिला। इस फिल्म के लिए परिणीति ने स्पेशल मेंशन का नेशनल अवॉर्ड जीता। तब से लेकर अब तक परिणीति कुल 16 फिल्मों का हिस्सा रही हैं।