सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बताया कि पति राघव चड्ढा से उनकी पहली मुलाकात यूके में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। इससे पहले वे राघव के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। जब अगले दिन फिर से दोनों की मुलाकात हुई तो सिर्फ 5 मिनट की बातचीत में ही उन्हें एहसास हो गया कि वे राघव से शादी करेंगी। परिणीति ने बताया कि ये शायद भगवान की आवाज थी। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे थे।
हाल में परिणीति को फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
24 सितंबर 2023 को परिणीति ने राघव चड्ढा से शादी की थी।
शुरुआत में राघव के बारे में कुछ नहीं जानती थीं परिणीति
राम शमानी के साथ हालिया इंटरव्यू में परिणीति ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यूके में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार उनकी और राघव की मुलाकात हुई थी। इस अवॉर्ड फंक्शन में अलग-अलग फील्ड में उपलब्धि हासिल करने वाले को सम्मानित किए जाना था। इस फंक्शन में परिणीति को एंटरटेनमेंट और राघव को राजनीति के लिए सम्मान किया गया था।
परिणीति ने आगे बताया कि अगले दिन नाश्ते पर उनकी मुलाकात राघव से होनी थी। लेकिन इससे पहले वे राघव के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। जब उन्होंने गूगल पर राघव के बारे में पढ़ा, तब परिणीति को उनके काम के बारे में पता चला।
उन्होंने आगे कहा- इस मुलाकात के बाद हमने एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और कुछ हफ्तों में भी नहीं बल्कि कुछ दिनों में ही एहसास हुआ कि हम सिर्फ शादी करने के बारे में बात करते रहे हैं।
परिणीति- मां कहती थीं सही पार्टनर के आने का एहसास हो जाता है
परिणीति ने यह भी बताया कि उनकी मां कहती थीं कि जब सही इंसान लाइफ में आएगा तब उन्हें खुद की पता चल जाएगा। हालांकि इन चीजों को वे नहीं मानती थीं। उन्होंने कहा- मां हमेशा मुझसे कहती थीं कि जब तुम्हारा लाइफ पार्टनर तुम्हारे सामने आएगा तो तुम्हें पता चल जाएगा। इस पर मैं मां से कहती थीं- प्लीज, मुझे ये फिल्मी लाइन मत सुनाओ। ऐसा कुछ नहीं होता।
अब मैं कसम खाती हूं कि जब मैं राघव से मिली तो 5 मिनट में ही मुझे पता चला गया कि मैं इस इंसान से शादी करने जा रही हूं।
परिणीति ने आगे कहा कि उस दिन नाश्ते पर हर कोई अलग-अलग तरह की बातें कर रहा था लेकिन मैं राघव को देखकर सोच रही थी कि मैं इस शख्स से शादी करने जा रही हूं।
उन्होंने कहा- ये मेरे अंदर भगवान की आवाज थी और फिर हमने बात करनी शुरू कर दी। उस वक्त हम दोस्त भी नहीं थे। हमारे पास कभी कोई ऑफिशियल डेटिंग पीरियड नहीं था क्योंकि हमने कभी सच मायने में डेट नहीं किया, बल्कि हम शादी की प्लानिंग में बिजी थे। हम सिर्फ एक दूसरे के परिवार के मिलने के बारे में सोचते थे।