सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इजराइली डिफेंस फोर्सेस ( IDF) राफा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार है। हमले से पहले इजराइल ने फिलिस्तीनियों को राफा छोड़ने के लिए कहा है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि वो राफा से 1 लाख लोगों को निकालेंगे। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक इजराइली सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें फिलिस्तीनियों से एक दूसरे इलाके मुवासी जाने को कहा गया है।
मुवासी इजराइल की ओर से घोषित सुरक्षित इलाका है। IDF ने कहा है कि मुवासी में मदद बढ़ाई है, जिसमें फील्ड अस्पताल, टेंट, भोजन और पानी शामिल है। दरअसल, इजराइल ने देर रात राफा पर बमबारी की, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई। इसमें 8 बच्चे भी शामिल थे।
वहीं, IDF ने राफा खाली करने की घोषणा उस वक्त की है, जब इजराइल-हमास के बीच सीजफायर को लेकर समझौता कराने की कोशिश जारी है। लेकिन दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इजराइल साफ तौर पर कह चुका है कि वो समझौता होने पर भी राफा में मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखेगा। उसका उद्देश्य हमास के आतंकवादियों को खत्म करना है ।
इजराइल के आदेश के बाद राफा छोड़ते हुए लोग..
इजराइली सेना ने लोगों को सेना की ओर से घोषित सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए कहा है।
इजराइली सेना के आदेश के बाद बड़ी संख्या में लोग राफा से निकलने लगे हैं।
इजराइल के दूसरे शहरों में हमले के बाद सुरक्षित रहने के लिए लोग बड़ी मात्रा में राफा आ गए थे।
राफा मिस्त्र बॉर्डर के पास है। ऐसे में इजराइल के राफा पर हमले के बाद मिस्त्र में शरणार्थी संकट पैदा हो सकता है।
हमास का पीछा नहीं छोड़ेगा इजराइल – IDF IDF ने राफा पर हमले करने से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। IDF ने लिखा , “मानवीय क्षेत्रों में लोगों को भेजने के लिए , sms, फोन कॉल और मीडिया से अरबी भाषा में मैसेज भेजे जा रहे हैं। IDF हमास का पीछा तब नहीं छोड़ेगा, जब तक सारे इजराइली बंधक वापस नहीं छूट जाएंगे। ”
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने कहा है कि इजराइल एक “सीमित दायरे वाला ऑपरेशन” तैयारी कर रहा है।