प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का ‘जन्माष्टमी स्पेशल’ पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर को खुद एक्टर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में पूजा रॉयल ब्लू गाउन पहने दिख रही हैं। उनके पास मोर पंखों को सेट किया गया है ताकि वे किसी मोरनी की तरह लगें। वहीं प्रभास पियानो के पास खड़े हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि राधे श्याम के खूबसूरत पोस्टर के साथ जन्माष्टमी को सेलिब्रेट करें। ‘राधे श्याम’ फिल्म 1970 की एक पीरियड ड्रामा रोमांटिक फिल्म है। पोस्टर के मुताबिक फिल्म जनवरी की थिएटर्स में रिलीज होगी।