सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हाल ही में होटल अशोका लेक व्यू में आयोजित आईएसटीडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ये पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मैनिट, भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर के. के. शुक्ला ने ये पुरस्कार प्रदान किए। जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उनमें अमन शुक्ला, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद और सोहनी सक्सेना शामिल थे। समूह की ओर से सीएसई विभाग की प्रोफेसर दर्शना राय ने इन विद्यार्थियों का नेतृत्व किया।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।