सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राधारमण समूह में हाल ही में आयोजित एक ओपन कैम्परस में 38 विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी पवन उर्जा कंपनी विंड वर्ल्डज इंडिया में हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्पदस इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रा निक्सभ ब्रांच के वर्ष 2022 से 2024 तक के डिप्लोनमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्पकस में लिखित परीक्षा, टेक्नी2कल इंटरव्यू् एवं एचआर इंटरव्यूो के जरिये योग्य उम्मी्दवारों का चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्दट ही ऑफर लेटर भेजेगी।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेोना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज‍वल भविष्यण के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंेने कहा है कि उनका समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कैम्पहसों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्धै हो सकें।