सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पॉलीटेक्निक सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पांचवें सेमेस्टर में शानदार प्रदर्शन किया है। यह परीक्षा राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। प्राप्त परीक्षा परिणामों के अनुसार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में 7.88 एसजीपीए के साथ सुखसागर बार्डे ने कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया  जबकि अनूप कुमार प्रजापति 7.64 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कुष्मेश कुमार पांडे 7.6 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सिविल इंजीनियरिंग में दीपक कुमार ने 8.4 एसजीपीए अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विषय में मोहित पंडाग्रे ने 8.29 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुगंधा कुमारी 8.14 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार  धीरज कुमार कुमार 8 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

#राधारमणकॉलेज #इंजीनियरिंगपरीक्षा #पॉलीटेक्निकरिजल्ट #विद्यार्थीउपलब्धि #शैक्षणिकसफलता #राजीवगांधीप्रौद्योगिकीविश्वविद्यालय #टॉपर्स