सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी नेवल विंग के दो एनसीसी कैडेट्स हीरालाल कुमार (डिप्लोमा मैकेनिकल)और नीलेश साहू (बीई , एईएमएल) दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुए है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के 1.5 लाख में से चयनित 136 कैडेट्स में शामिल दोनों ही कैडेट्स पिछले पांच महीनों से लगातार कड़े प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया से गुजरे। 136 कैडेट्स के दल में नेवल विंग के मात्र 15 कैडेट्स का ही चयन किया जाता है, विश्वविद्यालय के दोनों कैडेट्स चुनिंदा 15 कैडेट्स में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल ने बताया कि विश्वविद्यालय से एक साथ दो कैडेट्स का चयन बहुत बड़ी उपलब्धि है साथ ही उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक कैडेट के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव के साथ साथ देश प्रेम की अखंड भावना विकसित होती है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर कैडेट हीरालाल देश के सम्मानित गणमान्यों तथा इस गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे, वहीं पीओ कैडेट नीलेश साहू पीएम रैली की परेड में शामिल होंगे।
कैंप के दौरान कैडेट्स को देश के सम्मानित गणमान्यों जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, रक्षा राज मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मिलने का अवसर भी मिल रहा है।कैडेट्स की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, उपकुलाधिपति अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलपति विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव संगीता जौहरी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

#रबींद्रनाथटैगोरविवि #एनसीसी #गणतंत्रदिवस