सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़  भोपाल: यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की एनएसएस इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शशिरंजन अकेला, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अविनाशराय सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को गतिविधियों के प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया

 Special program organized on Kargil Vijay Diwas in Rajiv Gandhi Technological University
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के डॉ. शशिरंजन अकेला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के उन वीर सपूतों को स्मरण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने का दिन है जिन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना से देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया युवा पीढ़ी को वर्तमान समय में अपने जीवन के लक्ष्य तथा किन्हें अपना आदर्श माने इन दोनों को तय करने की महती आवश्यकता होती है प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई व्यक्तित्व उसका आदर्श होता है देश के सैनिक जो अपने परिवार से दूर रहकर भारत की भूमि को केवल ज़मीन का टुकड़ा नहीं बल्कि अपनी माँ मानकर भारत माता के रूप में उसकी निष्ठापूर्वक आराधना करते है तथा देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तभी भारत के १४० करोड़ लोग निश्चिंतता के साथ अपना यापन कर पाते हैं ऐसे सैनिकों के जीवन एवं समर्पण को आदर्श के रूप में युवाओं के आत्मसात करना चाहिए तथा यह तय करना चाहिए की अपने व्यक्तिगत जीवन से उठकर समाज एवं देश के लिए वे क्या सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं
कार्यक्रम में अतिथियों द्वाराएनएसएस के स्वयंसेवकों को इकाई द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया
कार्यक्रमप्रस्तावना एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अविनाश राय ने व्यक्त किया