सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य को अपनी फिल्म में ‘स्त्री’ के किरदार और डायलॉग्स बिना अनुमति इस्तेमाल करने पर मैडॉक फिल्म्स से माफी मांगनी पड़ी है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस विवाद के चलते राज को सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक माफी जारी करनी पड़ी।
राज शांडिल्य ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं, राज शांडिल्य, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का डायरेक्टर, मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी ‘स्त्री’ के किरदार और डायलॉग्स बिना अनुमति इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगता हूं। हम इस मसले को सुधारने और फिल्म से ऐसे सीन हटाने पर काम कर रहे हैं।”
मेकर्स ने यह भी आश्वासन दिया है कि 15 अक्टूबर 2024 तक सभी विवादित कंटेंट को फिल्म से हटा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ‘स्त्री’ फ्रेंचाइजी से कोई संबंध नहीं है।
फिल्म ने दो दिन में किया 12.77 करोड़ का कलेक्शन
‘विक्की विद्या..’ ने रिलीज के दो दिनों में 12.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार नजर आ रही है।