आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रावण दहन की एक वीडियो शेयर की हैं। वीडियो में उनके पति राजकुंद्रा अपनी बेटी के साथ रावण दहन करते दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। शिल्पा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘ईश्वर करे की दुखों का रावन और मुसीबतों के महिसासुर का, आपके जीवन से सदा के लिए निकास हो। उन दोनों का नाश को और आपका विकास हो।दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं’।
वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘घर में ही रावण है उसे जलाओ’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘रावण की नाभि में आग लगाकर उसका दहन किया जाता है उसकी धोती में नहीं।’
पहले भी कई बार हो चुके हैं ट्रोल
ये पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा ट्रोल हो रहे हैं। पॉर्नोग्राफी के विवाद में नाम आने के बाद वो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हेते रहते हैं। फिलहाल राज अपनी लाइफ के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में वो खुद बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं।
फिल्म UT69 राज कुंद्रा के जीवन पर आधारित है
फिल्म UT69 राज कुंद्रा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में खुद राज अपना कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है की कैसे राज ऐडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में मुंबई के आर्थर रोड जेल जाते हैं और वहां पर किन- किन कठिनाइयों का सामना करते हैं।