सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमेरिका दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें भारत विरोधी बयानों के लिए जानी जाने वाली इल्हान उमर भी शामिल थीं। उमर, जो PoK को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुकी हैं और मोदी सरकार पर मुस्लिम अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगा चुकी हैं, से मुलाकात को लेकर देश में विवाद शुरू हो गया है।

BJP नेताओं ने राहुल गांधी की इस मुलाकात की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल सत्ता के लिए भारत विरोधियों से मिल रहे हैं। इल्हान उमर से उनकी मुलाकात को देश विरोधी करार देते हुए इसे कांग्रेस की भारत को बदनाम करने की साजिश बताया गया। BJP नेताओं ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अपने हर विदेशी दौरे पर भारत की छवि को धूमिल करने का काम करते हैं।

राहुल गांधी ने इससे पहले नेशनल प्रेस क्लब में भारत की राजनीति, आरक्षण, चीन के बढ़ते प्रभाव, और भारत-अमेरिका संबंधों पर अपने विचार साझा किए थे।