सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान वर्जीनिया में भारतीय समुदाय से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का डर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी का 56 इंच का सीना और भगवान से सीधा संबंध, अब सब इतिहास बन चुका है। राहुल ने बताया कि उन्हें मोदी से नफरत नहीं, बल्कि हमदर्दी है।

राहुल ने भाजपा पर देश में डर का माहौल बनाने और छोटे व्यवसायियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि यह सब कुछ सेकेंडों में गायब हो गया। उन्होंने RSS पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह संगठन भारत को सही से नहीं समझता।

राहुल ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद के दौरान भी कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें आरक्षण, जातिगत जनगणना और गठबंधन की राजनीति शामिल थी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव होते तो भाजपा 246 सीटों के करीब भी नहीं होती।